सिनेमा जगत से बुरी खबर आ रही है कि शानदार फिल्मों में काम करने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया है। सुबह 4:30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। वह कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।बता दें कि अभिनेता लगातार कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कुछ महीनों पहले ही वह अस्पताल( hospital) में भर्ती हुए थे। अरुण बाली ने 1991 में ख्यात नाटक चाणक्य में राजा पोरस , दूरदर्शन के धारावाहिक स्वाभिमान में कुंवर सिंह सहित कई टीवी सीरियल्स में काम किया। 2000 के दशक में में कुमकुम में हर्षवर्धन वाधवा की तरह “दादाजी” भूमिकाओं के लिए पहचाने गए। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म व सीरियल निर्माता भी थे।
- ← NCB की बड़ी कार्रवाई, 120 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग बरामद, पूर्व पायलट समेत दो गिरफ्तार
- ‘पति को मार दूंगा’- धमकी देकर गुरुग्राम में 52 साल की महिला से 1 साल तक किया रेप, बदनामी के डर से वह महिला अब तक चुप रही →