main story रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में गाँधी एवं शास्त्री जयंती का आयोजन

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में श्री विनोद कुमार उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के मुख्य आतिथ्य में गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती का आयोजन किया गया । प्राचार्य श्री सुजित सक्सेना ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के छाया चित्र में माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलन किया गया । संगीत शिक्षिका ए उमाभारती के नेतृत्व में सबने गाँधी जी के प्रिय भजन *वैष्णव जन ते तेने कहिए* तथा *रघुपति राघव राजाराम* का गायन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें गाँधी जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए । गाँधी जी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया था । हमें भी अपने घर , कार्यलय आदि को साफ-सुथरा रखना चाहिए । हमें अपने विचारों में भी सावधानी बरतनी चाहिए। मन में बुरे विचार नहीं आना चाहिए । जयंती के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने पलागिंग रन के द्वारा विद्यालय के आसपास की सफाई की । इस अवसर पर एस के मिश्रा, अरविंद भटपहरे, संजय बिसेन, रवि देवांगन, यू के नागपुरे ,दीपा सराफ सहित विद्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यलय के कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *