रायपुर/ छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा है कि गांधी जी की जितनी आवश्यकता आजादी के पहले थी उतनी ही आवश्यकता आज भी है।तिवारी ने कहा कि ब्रिटिश पार्लियामेंट के सामने लगी गांधी जी की प्रतिमा को देखकर आज हर भारतवासी को गर्व होता है और दुनिया भारत को गांधी और गौतम के देश के रूप में जानती है। उक्त बातें वर्चुअल रूप से जुड़े तिवारी ने गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।गांधी जयंती के अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गांधी भवन, केयूर भूषण स्मृति परिसर, कंकालीपारा में आयोजित दो दिवसीय निबंध, क्विज और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का समापन हुआ।
छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष तिवारी बोले- गांधी जी की जितनी आवश्यकता आजादी के पहले थी उतनी आज भी है
