संतोष ठाकुर/ तखतपुर । सक्षम युवा संगठन द्वारा आज रास गरबा एवं डांडिया नाइट आयोजित किया गया हैै। जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती डाँ रश्मि आशीष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक तखतपुर रहेंगी। पुरे क्षेत्र मे नवरात्रि मे उत्सव के दौरान लोग देवी की पूजा के साथ भक्ति भी करते हैं। नवरात्रि की नौ रातों को बहुत जोश और धूमधाम से मनाया जाता है। सक्षम युवा संगठन द्वारा आज रास गरबा एवं डांडिया नाइट का आयोजन नगर के मोहन वाटिका मे रात्रि 7:30 बजे किया जायेगा। सक्षम युवा संगठन के सदस्यो मे अनुराग यादव, जयेश वर्मा, सुयश मिश्रा, मानस वाजपेयी, राजवीर हुरा के साथ ही रास गरबा एवं डांडिया नाइट के आयोजन मे नगरवासी का सहयोग रहेेगा।वही नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य रास गरबा एंव मेगा डांडिया का आयोजन किया गया है जिसमें आयोजक समिति सक्षम युवा संगठन तखतपुर ने नगरवासियो को सादर आमंत्रित किया गया है।
सक्षम युवा संगठन का आज रास गरबा एवं डांडिया नाइट आयोजित
