प्रांतीय वॉच

गांधी जयंती के अवसर पर संस्था, अवाम ए हिन्द ने चलाया स्वच्छता एवं नशामुक्ति अभियान, लोगों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प

अफताब आलम
बलरामपुर/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती के अवसर पर शहर की जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के आह्वान में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जागरण और नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। गांधी जी के चित्र में फूलमाला अर्पण और स्मरण करते हुए यह आयोजन रामनगर क्षेत्र से शुरू होकर बस्तियों, व्यस्तम मार्ग से होते हुए रेल्वे परिसर, अस्पतालों में आयोजित रहा।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान द्वारा अपने प्रयासों से सदस्यों के साथ मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य के साथ प्रदेश में बढ़ती हुई मादक एवं नशीले पदार्थों (सुलोशन, टेबलेट, गांजा इत्यादि) के सेवन के खिलाफ रामनगर बस्ती, गली मोहल्ले बस्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों में बच्चों, आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं सेवन से दूर रहने के लिए नशामुक्ति अभियान रैली निकाली गयी एवं व्यस्तम मार्ग, गली-मोहल्लों, रेल्वे परिसर व अस्पताल परिसर में साफ़ सफाई कर डस्टबिन स्थापित करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर बिमारियों से बचने हेतु घर-परिवार, गली मोहल्लों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि गांधी जी की विचारधाराओं पर संस्था विगत कई वर्षों से निरन्तर ऐसे कार्यों का आयोजन करते आ रही है। शराब, नशा, मनुष्य जीवन के लिए बड़ा नासूर है, जिससे पूरा परिवार बर्बाद होता है। संस्था द्वारा चलाये गये इस अभियानों के तहत संस्था ने श्रमगारों, आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाया गया।

उक्त कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्ज़ाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा,  अनिला शर्मा, महमूद आलम, अफ़रोज़ खान, मो. कलाम, हसन खान, प्रीति जैन, इबरार खान, वसीम, राजदा बेगम, अख्तरन निशा, रहमान सर सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *