रायपुर वॉच

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में दो दिवसीय द्वितीय स्थायी वार्तातंत्र (पी. एन.एम) बैठक का आयोजन किया गया

रायपुर :- 30 सितम्बर 2022/ पीआर/ आर/ 326 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में सत्र 2022 का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ दो दिवसीय द्वितीय स्थायी वार्तातंत्र (पी.एन.एम) बैठक का आयोजन दिनांक 29 एवं 30 सितम्बर 2022 को किया गया ।

इस बैठक के दौरान कुल 42 पुराने एवं 22 नए प्रकरणों पर चर्चा की गई । दिनांक 29 सितम्बर 2022 को  श्याम सुंदर गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई । समूचे बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा),रायपुर आशीष मिश्रा , अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), रायपुर लोकेश विश्नोई, वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी  उदय भारती सहित रायपुर मंडल के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे । यह पी.एन.एम बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, उदय भारती जी के द्वारा किया गया । इस बैठक में यूनियन की तरफ से डी विजय कुमार, मंडल समन्वयक तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे । उक्त बैठक मंडल रेल प्रबंधक सभाग्रह में आयोजित किया गया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों को कर्मचारी हितों के विषयों पर संबंधित विभागों से शीघ्र निपटान कर कर्मचारियों को नियमानुसार हितकारी परिणाम देने की बात कही ।

डी विजय कुमार, मंडल समन्वयक ने प्रशासन को कर्मचारियों के साथ सद्भावनापूर्ण व्यवहार तथा अच्छे कार्य के लिए दिए गए मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया । सतर्क भारत-समृद्ध भारत तथा आत्मनिर्भर भारत के लय में रेल के उत्तरोत्तर विकास के लिए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भूमिका की अनिवार्यता पर बल दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *