बिलासपुर। Suspend लापरवाही मामले में एक और पटवारी पर गाज गिरी है। SDM ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। पटवारी का नाम भुवनेश्वर पटेल है, जो सीपत के जांजी तहसील में पदस्थ थे। जमीन बंटवारे को लेकर सीपत तहसीलदार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए उन्हें निर्देश दिया गया था, लेकिन 18 जुलाई के निर्देश को 16 सितंबर तक पूरा नहीं किया गया। भुवनेश्वर पटेल को सस्पेंड कर तहसील कार्यालय सीपत में अटैच किया गया है।
पटवारी सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज, SDM ने की कार्रवाई
