तापस सन्याल / भिलाई। चरोदा कालीबाड़ी बी एम वाई आज से 52 वर्ष पूर्व डॉ कल्याण शंकर पोद्दार द्वारा काली मंदिर समिति बनाकर काली मंदिर का शुभारंभ हुआ आज 52 वर्ष में प्रवेश किया मगर पिछले 2 साल से कोविड-19 प्रकोप होने के कारण 50 वर्ष अच्छे से नहीं मनाया गया सरकारी गाइडलाइंस के कारण इस वर्ष 50 वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इस बार मंदिर प्रांगण में एक विशेष बदलाव दिखाई देगा जोकि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कालीबाड़ी कमेटी को 40 लाख रुपए देकर मंदिर के प्रांगण में डोम शेड का कार्य नगर निगम भिलाई चरोदा के वर्तमान महापौर श्री निर्मल कोसरे एवं प्रदेश के मुखिया के सुपुत्र चैतन्य बघेल के द्वारा कमेटी को प्रदान किया गया डोम शेड बनने एवं फंड लाने में विशेष सहयोग के रूप में कमेटी के सदस्य तपन सान्याल एवं नगर निगम भिलाई चरोदा के एमआईसी सदस्य मोहन साहू का विशेष सहयोग रहा है कालीबाड़ी कमेटी अपनी ओर से आभार व्यक्त किया है प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एवं नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे
कालीबाड़ी के अध्यक्ष सपन शाहा( कोलकाता स्वीट्स वाले) सचिव अमिताभ बागची और वर्तमान पूजा कमेटी के 2022 के अध्यक्ष रतिन दास सचिव बी एन सिन्हा एवं कमेटी सदस्य सभी का स्वागत करते हैं 2 अक्टूबर महा सप्तमी पूजा में रात्रि 8:00 बजे( राहुल सक्सेना नाइट सारेगामा सिंगर) कमेटी सभी भक्त जनों का स्वागत करता है
चरोदा कालीबाड़ी इस वर्ष दुर्गा पूजा 50 वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है
