नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अब कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं। गहलोत ने इसकी घोषणा खुद ही की है। बता दें कि आज गहलोत सोनिया गांधी से मिले थे इस दौरान उन्होंने राजस्थान में उपजे सियासी हालात को लेकर माफी मांगी है।इसके बाद उन्होंने मीडिया के समक्ष खुद ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई तथा 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्तूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।
गहलोत ने मांगी माफी,जो कुछ हुआ उसका दुख है
