रायपुर वॉच

मौसम अपडेट: प्रदेश के कई जिलों में बादल और बूंदाबांदी 30 तक, उत्तरी हिस्से में ठंड ने दी दस्तक

Share this

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में मानसून की वापसी अक्टूबर के शुरू में होती है, लेकिन अधिकृत सीजन 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा। इसमें 3 दिन बचे हैं, लेकिन प्रदेश के उत्तरी हिस्से में सोमवार रात की ठंड ने दस्तक दे दी, जब पेंड्रा में रात का तापमान लगभग 3 डिग्री नीचे चला गया। विशेषज्ञों ने राजधानी रायपुर में बुधवार रात से तापमान में हल्की कमी के संकेत दिए हैं।

राज्य में अगले तीन दिन तक छाए रहेंगे बादल
माना जा रहा है कि प्रदेश में 1 अक्टूबर या अधिकतम हफ्तेभर के भीतर सभी जगह रात के तापमान में मामूली गिरावट शुरू हो जाएगी और कुछ दिन के भीतर ही रात में गुलाबी ठंड महसूस होने लगेगी। हालांकि अगले तीन दिन तक राज्य में हल्के बादल रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश के संकेत दिए हैं, लेकिन 1 अक्टूबर के बाद मौसम क्रमश: साफ होने लगेगा। दिन के तापमान में वृद्धि होगी और रात के तापमान में कमी आने लगेगी। रात में हल्की गुलाबी ठंड महसूस होने लगेगी। खासतौर पर आउटर में ठंड का अहसास होने लगेगा।

1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना
अगले छह से सात दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। रात के तापमान में गिरावट आना यानी हवा में नमी की मात्रा कम होने और शुष्कता बढ़ने के संकेत हैं। इससे हल्की ठंड शुरू हो जाएगी। घने जंगल और पहाड़ी वाले इलाकों में अभी से हल्की ठंड महसूस होने लगी है। पेंड्रारोड में मंगलवार को ही रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रिकार्ड किया गया। यानी यहां हल्की ठंड महसूस की गई। 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा और ठंड बढ़ने की संभावना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *