नई दिल्ली: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली समेत 8 राज्यों में आज मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। दिल्ली में पीएफआई से जुड़े 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। वहीं साउथ-ईस्ट दिल्ली में विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। जामिया नगर इलाकें में धारा 144 लगा दी गई है।
राजधानी में धारा 144 लागू: धरने-प्रदर्शन पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला
