दंतेवाड़ा का ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर जो पहले ही अपनी पौराणिक कथाओं को लेकर विश्व प्रसिद्ध है, अब एक और नया आयाम लिखने जा रहा है। दरअसल, माई दंतेश्वरी के प्रांगण में चंदखुरी की तर्ज पर मध्य भारत का सबसे बड़ा ज्योति कलश भवन बनने जा रहा है। इस भवन का निर्माण लाल बालू पत्थर से किया जाएगा। इतना ही नहीं भवन की दीवारों पर माई दंतेश्वरी की पौराणिक कथाओं को दर्शाया जाएगा जिससे यहां आने वाले भक्तों को मंदिर के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी हो पाएगी। इस भवन में एक साथ 11100 ज्योति कलश की स्थापना हो पाएगी। आपको बता दे की भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्मंत्री भुपेश बघेल ने मंदिर के पुजारियों की मांग पर इस भवन की नीव रखी थी। जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बताया कि आने वाली चैत्र नवरात्रि तक इस भवन के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
चंदखुरी की तर्ज पर दंतेश्वरी के प्रांगण में बनने जा रहा मध्य भारत का सबसे बड़ा ज्योति कलश भवन
