बिलासपुर/रतनपुर: देशभर में नवरात्रि पर्व को लेकर धूम है। हर जगह माता जी के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल रतनपुर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जिसको देखते हुए रतनपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल, कार व बस को लेकर मार्ग में परिवहन परिवर्तन किया गया है। इस दौरान वाहनों के रफ्तार पर भी ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जाएगा।