देश दुनिया वॉच

BREAKING : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दिल का दौरा पड़ने से एम्स में थे भर्ती

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। 10 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव थे, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉबे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में एक्टिंग की। राजू श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था। राजू ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *