सुरजपुर/ में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गयी ।वहीं तीन लोग घायल है।जिनका प्रतापपुर अस्पताल में इलाज जारी है।
दरअसल बलरामपुर जिले के टोनी गांव निवासी मृतक संजय यादव और नन्दलाल पैकरा प्रतापपुर साप्ताहिक बाजार आए हुए थे जहा देर शाम बारिश से बचने के लिए खजूरी गांव के एक दुकान के शेड के नीचे चले गए।जहा कई और लोग भी वहा मौजूद थे ।इसी दौरान आकाशीय बिजली दुकान पर गिरी और बलरामपुर निवासी दोनो युवकों की मौके स्थल पर ही मौत हो गई वही तीन अन्य घायलों को प्रतापपुर अस्पताल (hospital) गया जहा इलाज जारी है,, वही मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।फिलहाल प्रतापपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है।