रायपुर वॉच

ऑनलाइन गेम में खिला रहे थे सट्टा, दो नाबालिग सहित 25 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

रायपुर। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुये दो नाबालिग और 23 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के पास से ऑनलाइन बुक एपलिकेशन, रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट की आईडी, लैपटाॅप, मोबाइल सेटअप और 74 हजार नगदी जब्त किया गया है। पकड़े गये सभी आरोपी डीडी नगर इलाके में रहकर ऑनलाइन एपलिकेशन के माध्यम से सट्टा का कारोबार चला रहे थे। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर ये कार्रवाई सायबर पुलिस के द्वारा की गई है।जानकारी के मुताबिक, 19 सितम्बर को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना डीडी नगर के कुछ स्थानो पर महादेवा ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी ने सायबर क्राइम की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। 3 विशेष टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान इंद्रप्रस्थ वाॅटर पार्क, डी.डी.नगर सेक्टर 04 और चंगोराभाठा स्थित कर्मा चैक के एक मकान में दबिश दी गई। रेड कार्रवाई में 23 सटोरियों सहित 2 नाबालिग बालक को रंगे हाथ पकड़ा गया।

पूछताछ में सटोरियों ने अपना नाम पियुष हिरानी, रोहन माण्डले, निखिल सिंह, अंकित कुमार सिंह, विकास कुमार, शेखर नायक, विजय चौहान, कन्हैया वर्मा, चंद्रशेखर अहिरवार, अभिषेक गजभिये, मनोज शुक्ला, कुशाल, प्रज्जवल हिरानी, हरि कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह, विक्रम सिंह, हरि उपाध्याय, अर्पित वर्मा, जय सिंह पटेल, सौरभ पटेल, रूद्र कुमार सोनी, राजेश कुमार पटेल तथा प्रसंग गौर होना बताने के साथ ही सटोरियों द्वारा सेटअप तैयार कर महादेव आनलाईन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट का आईडी तैयार ऑनलाइन लाईव लूडो, फुटबाॅल, कसिनो गेम में सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा सटोरियों सहित 2 विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया।

सटोरियों द्वारा महादेवा ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट में आईडी तैयार कर सट्टा संचालन करने में अंतर्राष्ट्रिय गिरोह की भी संलिप्तता होना की जानकारी दी गई है।

सटोरियों के कब्जे से 07 नग लैपटाॅप, 26 नग मोबाईल फोन,13 नग सट्टा से संबंधित हिसाब बुक, 11 नग चेकबुक, 03 नग पासबुक, 01 नग एटीएम लेदर केस, 01 नग कैलकुलेटर, नगदी रकम 73,510/- रूपये जुमला कीमती लगभग 10,80,510/- रूपय जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 465/22, 466/22 एवं 467/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट क्रमशः का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *