प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रथम दल्लीराजहरा आगमन पर राजहरा व्यापारी संघ उनका हार्दिक स्वागत करते हुए जताया उम्मीद

दल्लीराजहरा ईमरान/मुस्ताक:-
मुख्यमंत्री बनने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रथम दल्लीराजहरा आगमन पर राजहरा व्यापारी संघ उनका हार्दिक स्वागत करते हुए उम्मीद करता है कि राजहरा के उज्ज्वल भविष्य से संबंधित मांगो को पूरी करेंगें यही आशा व विश्वास है

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजहरा की आबादी निरन्तर घट रही है यहाँ कोई भी सरकारी उपक्रम जो अविभाजित मध्यप्रदेश में थे उन्हें भी यहां से हटाया जा रहा है जिसमें तहसील कार्यालय को डोंडी ले जाया गया है वही रोजगार नही होने के कारण बेरोजगारो की संख्या लगातार बढ़ रही है व्यापार निरन्तर घट रहा है उसके कारण लोग निरन्तर पलायन कर रहे है यहां के लिए कोई भी सरकारी योजना आती है उसे बालोद के आसपास स्थापित कर दिया जाता है वही इस शहर की आबादी कभी 1 लाख से ऊपर थी वही यहां के खदानों में 10 हजार से ऊपर सिर्फ श्रमिक कार्य करते थे आज पूरे माइंस में श्रमिक व अधिकारी मिलाकर लगभग 3 हजार ही शेष बचे हुए हैं वही लौह अयस्क का भंडार भी अंतिम चरण की ओर अग्रसर है सो हम आपसे शहर के अस्तित्व को बचाने के लिए 8 सुत्रीय मांग करते हुए आशा करते हैं जो पूर्व की सरकार के कार्यकाल में नही हुआ है उसे आप हमारी सभी मांगो को पूरा करके उजड़ते राजहरा को संजीवनी प्रदान करेंगे हमारी मांगे निम्न है
1- बालोद जिले को दल्लीराजहरा बालोद संयुक्त जिला घोषित कर जिले के कुछ विभागों को यहाँ शिफ्ट किया जावे
2👉 राजहरा में ओधोगिक नगर के लिए कई बार सर्वे हो चुका है उसे प्रारंभ किया जावे
3👉 केंद्रीय विद्यालय सहित मेडिकल कालेज, पोलटेक्निक कालेज अतिशीघ्र प्रारंभ हो
4👉 बायपास सड़क का कार्य प्रारंभ हो
5👉 जल आवर्धन योजना को पूरा कर लोगो को पेयजल की आपूर्ति की जावे
6👉 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण
7👉 270+130= 400 एकड़ भूमि में बसे लोगों को निशुल्क रजिस्ट्री कराकर पट्टा प्रदान किया जावे
8👉 दल्लीराजहरा सहित आसपास के ग्रामीण छेत्रो में रजिस्ट्री की परिक्रिया को सरल किया जावे

गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ दल्लीराजहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *