प्रांतीय वॉच

जिले प्रत्येक बूथ में मनाया जाएगा सेवा व समर्पण पखवाड़ा : विकास दीवान

मोदी के जन्मदिन पर अभियान का आगाज करने पहुचे जिला महामंत्री

 संजय महिलांग/ बेमेतरा। भारतीय जनता पार्टी बेरला मण्डल अंतर्गत कठिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर भाजपाईयो ने वृक्षारोपण का आयोजन किया, जिसमें मण्डल प्रभारी व जिला महामंत्री विकास धर दीवान भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण उपरांत शक्तिकेन्द्र एवं बूथ पदाधिकारियों को बैठक भी ली औऱ बूथ स्तरीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।

महामंत्री दीवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने देश की आन बान और शान को जिस तरह गौरव तक पहुंचाया है। ऐसे देश सेवक और प्रधान सेवक की दीर्घायु की कामना की गई और उनके जन्मदिन को आज 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।

दीवान ने कहा कि आज तो पखवाड़े की शुरुवात हुई जो पूरे जिले प्रत्येक बूथ में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा वे स्वं जिले के अधिकांश शक्तिकेन्द्रों में जाकर पार्टी के इस आयोजन को मॉनिटरिंग करेंगे। संगठन द्वारा दिये कार्यों के दृष्टिकोण से बेमेतरा जिला हमेशा अव्वल रहा है, इसे बरकरार रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए हमे अभी से प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचना होगा।

महामंत्री गौकरण साहू ने कहा किनरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा ने सेवा व समर्पण अभियान के रूप में मनाने का फैसला किया है। जन-जन की सेवा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का लक्ष्य है। इसकी एक कड़ी स्वच्छ भारत अभियान है।

इस दौरान सुंदर यादव, लेखराम निषाद, ताराचन्द साहू, होमलाल साहू, राजेन्द्र निषाद, अश्वनी मानिकपुरी, चम्मन निषाद, चेतन साहू, शशांक शर्मा, प्रकाश साहू, घनश्यान साहू, निर्मल साहू, धनसाय साहू, अश्वनी साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *