रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी डेलीगेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार छत्तीसगढ़ से कुल 310 पीसीसी डेलीगेट्स होंगे। सभी संगठन चुनाव में मिलकर जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्यों का चुनाव करेंगे। इस सूची में कांग्रेस के विधायक और सांसद के नाम भी हैं। वहीं कांग्रेस द्वारा पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक 18 सितंबर को बुलाई गई है।
इस सूची में कांग्रेस पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला, रुचिर गर्ग एजाज ढेबर, आदित्य शरण सिंहदेव, राजेंद्र तिवारी, संजय पाठक, कन्हैया अग्रवाल, अरुण सिंघानिया, श्रीकुमार मेनन, पंकज शर्मा, पारस चौपड़ा, सुबोध हरितवाल समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। देखिए पूरी सूची:-