रायपुर वॉच

नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण के लिए राज्य स्तरीय CII पुरस्कार2022 से सम्मानित

Share this

रायपुर। नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड तराईमाल, राज्य का एक अग्रणी व प्रतिष्ठित स्टील उत्पादक संयंत्र है। कंपनी स्टील उत्पादन के साथ साथ कर्मचारी हितैषी योजनाओं एवं अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के उत्कृष्ठ निर्वहन के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अनेक पुरस्कारों से सम्मानित होता रहा है। इसी क्रम में नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड तराई माल ने अपनी बेहतरीन उपलब्धियों की कड़ी में एक और उपलब्धि हासिल की है। नलवा स्टील एन्ड पॉवर लिमिटेड तराईमाल को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन व निष्पादन के लिए वर्ष 2022 के लिए बड़ी उत्पादन वाली इकाइयों की श्रेणी में राज्य स्तरीय CII HEALTH SAFETY AND ENVIRONMENT AWARDS 2022 से सम्मानित किया गया है।

16 सितंबर 2022 को राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके जी के कर कमलों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड तराईमाल को उक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया।
श्री शरद श्रीवास्तव (कारखाना प्रबंधक) श्री एम एल साहू (महाप्रबंधक पर्यावरण एवं सुरक्षा विभाग) एवं राज कुमार त्रिपाठी (हेड-लाइजन एवं सीएसआर) विभाग द्वारा एक औपचारिक कार्यक्रम में पुरुस्कार ग्रहण किया।
उक्त प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर  एम एल साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका संपूर्ण श्रेय संस्थान के डायरेक्टर एंड प्लांट हेड  एस एस राठी के कुशल मार्गदर्शन नेतृत्व एवं कर्मचारियों के सहयोग व समर्पण को समर्पित किया।
संयंत्र के डायरेक्टर एंड प्लांट हेड  एसएस राठी जी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा की संयंत्र सदैव कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता देता आ रहा है एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के बेहतर उपाय के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *