प्रांतीय वॉच

वाह रे औलाद…बीमार मां ने डॉक्टर बुलाने को कहा…कलयुगी बेटे ने पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट

Share this

गरियाबंद. अमलीपदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी बेटे का कारनामा सामने आया है. दरअसल, अमलीपदर निवासी हराबाई निषाद (47वर्ष) विगत तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थी. बीमार होने के बावजूद वह परिवार के सभी 5 सदस्यों के लिए भोजन बनाती थी. आज सुबह करीब 10 बजे महिला ने अपने बेटे धनमान को डॉक्टर बुलाने को कहा. लेकिन उसने डॉक्टर को बुलाने की बजाए अपनी मां से झगड़ किया.

युवक ने पहले हाथापाई की. इस बीच बचाव में आई दोनों छोटी बहनों पर भी उसने हाथ उठाया. गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो पत्थर लेकर मां को मारने दौड़ाया. जान बचाने के लिए महिला घर के पीछे खेत की ओर भाग गई. लेकिन युवक पीछा करते-करते वहां भी चला गया और अपनी मां की तरफ पत्थर फेंका. सिर पर पत्थर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

घटना के बाद आरोपी युवक ने घर से बाहर भागकर डीजल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. थाना प्रभारी चंदन मरकाम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *