जगदलपुर(प्रकाश रावल)। दिनांक 17/9/22 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं NTCA के प्रयास से भारत मे विलुप्त हो चुके चीता को पुन: लाया जा रहा है। जिस हेतु आज दिनाक़ को चित्रकोट वन परिक्षेत्र के केसलूर हायर सेकेण्डरी स्कूल मे स्कूली छात्र छात्राओं को चीता के विषय मे जानकारी प्रदाय किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों एवं स्कूल के समस्त स्टाफ सहित वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री प्रकाश ठाकुर सहित वन स्टॉप उपस्थित था।
- ← भाजपा महामंत्री बनने पर केदार कश्यप का भानपुरी में जोशीला स्वागत
- बिजली बिल हॉफ का वादा करने वाले कर रहे हैं जनता की जेब साफ- डॉ. रमन →