प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म नीति का दिखने लगा असर…एक्टर अक्षय कुमार रायगढ़ जिले के इस जगह में स्टंट करते नजर आएंगे

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु का हिन्दी रीमेक का कुछ भाग छत्तीसगढ़ में शूट होने जा रहा है और शूटिंग के लिए टेक्नीकल टीम रायगढ़ पहुंच चुकी है। फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर नरे, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी निकेत भूमि, आर्ट डायरेक्टर अरविंद अशोक, लाइन प्रोड्यूसर संतोष सिंह ने जिंदल स्टील के एयर स्ट्रीप का जायजा लिया क्योंकि यहां पर फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार एयरक्राफ्ट का सीन करने वाले है। शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार व राधिका मदान 2 अक्टूबर को रायगढ़ पहुंचेंगे और पूरे एक सप्ताह तक यहां रहकर अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करेंगे। छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि फिल्म सोरारई पोटरु के डायरेक्टर सुधा कोंगारा है।

जिन्होंने नेशनल अवार्ड जीतने के बाद फिल्म को हिन्दी में बनाने की सोची और इसके लिए अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान को चुना है। डायरेक्टर सुधा ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में फिल्म की शूटिंग करने सोची और इसके लिए अपने टेक्निकल टीम को यहां भेजकर शूटिंग के लिए लोकेशन को फायनल करवाया। शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर नरे, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी निकेत भूमि, आर्ट डायरेक्टर अरविंद अशोक, लाइन प्रोड्यूसर संतोष सिंह ने जिंदल स्टील के अधिकारियों से मुलाकात किया और उनसे एयर स्ट्रीप पर शूटिंग करने की जानकारी उन्हें दी। अधिकारियों ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी क्योंकि जिंदल स्टील के हवाई पट्टी पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एयरक्राप्त करते हुए नजर आने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *