रायपुरः छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल बैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट 18 सितंबर से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन और संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ 20 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।
आयोजन समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि यह टूर्नामेंट साल 2002 में आयोजित किया गया था। दो दशक के लंबे अंतराल के बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का आयोजन देश- प्रदेश के शतरंज खिलाड़ियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।
होरा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन से ना केवल छत्तीसगढ़ राज्य बल्कि भारत का नाम विश्व शतरंज के मानचित्र पर अवलोकित होगा। इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जी एम व आई एम नॉर्म और टाइटल प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध होगा।
35 लाख इनामी राशि
इस टूर्नामेंट में विजेता ट्रॉफी के आलावा कुल 35 लाख रूपये पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी अर्थात मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में करायी जा रही है। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये एवं ट्रॉफी और चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप विजयी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।