रायपुरः राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली RSS की बैठक में शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत अब रायपुर पहुंच गए हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत रेल मार्ग मुंबई हावड़ा मेल के जरिए रायपुर आए हैं। RSS के प्रांत प्रमुख पूर्णेन्दु सक्सेना रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक होगी। राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर मंथन होगा। 7 सितंबर से शुरू निर्णायक टोली की बैठक होगी, वहीं 10 सितंबर से समन्वय बैठक शुरू होगी।
मोहन भागवत वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ आदि संगठनों के प्रमुखों से संवाद कर उनके अब तक के कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा से निकले निष्कर्षों के आधार पर संघ की अगले तीन वर्ष की रणनीति तय की जाएगी।