प्रांतीय वॉच

शिक्षक दिवस पर संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया गुरुजनों का सम्मान

Share this

आफताब आलम

बलरामपुर/  देश के प्रथम उपराष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में स्थानीय रामनगर सहित अन्य क्षेत्रों के समाज में शिक्षा के माध्यम से अपना सेवाएं प्रदान करने वाले शिक्षक संजय पारीक,  ममता दीपक शर्मागुरमीत,  लक्ष्मी साहू,  सरबजीत भामरा, सिमरन, आदर्श रामटेके, रूपम सहारे एवं अन्य गुरुजनों को संस्थापक  मोहम्मद सज्ज़ाद खान जी ने पुष्पमाला, श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सम्मान किया।

मो. सज्जाद खान ने बताया कि हमारे जीवन को सँवारने में शिक्षक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं और जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं, सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। जिस हेतु समाज में गुरुजनों का सम्मान करना बेहद जरुरी है।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ इस कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, सुनील बाजारी, ज़ुबैर खान,  अनिला शर्मा, प्रीति जैन, नंदा रामटेके, प्रतिमा गजभिये, सुनीता पदमवार, महमूद आलम, अनमोल जैन, दिव्यांश शर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *