बलौदाबाजार: 13 सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंच हड़ताल पर उतर गए हैं। बता दें कि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। 10 सितम्बर को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
दरअसल, 13 सूत्रीय मांग के साथ बलौदाबाजार जिले के सरपंचों ने काम बंद कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। यह जानकारी समस्त सरपंच संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सरपंच सदस्य द्वारा दिया गया है। सरपंच संघ ने अपनी तेरह सूत्री मांगों में सरपंचों एवं पंचों का मानदेय वृद्धि कर 20 हजार और 5 हजार रुपये करने की मांग की है।