रायपुर वॉच

कलम के पुजारी सो गए तो वतन के पुजारी वतन बेच देंगे – मनोज शाहगढ़

Share this

वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-सकल दिगम्बर जैन मन्दिर तिल्दा नेवरा में दोपहर 2 बजे से जैन समाज द्वारा नगर के पत्रकारों का सम्मान शाल व श्रीफल भेंट कर किया गया। इस मौके पर जैन समाज द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक समाज की विचारधारा को बताया गया। सागर शाहगढ़ से पधारे मनोज जी द्वारा बताया गया है कि देश के पत्रकार सो गए तो देश के गद्दार लोग देश बेच देंगे। उन्होंने बड़े विस्तार से बताया कि जैन समाज अहिंसा वादी होते हैं और भले ही जैन समुदाय की संख्या कम होती है।पर जीव हत्या के खिलाफ रहते हैं। देश में सोलह हजार गोशाला है।जिसमे लगभग दस हजार गोशाला जैन समाज के लोगो के द्वारा संचालित की जाती है। मनोज जी ने कहा कि हम 24 घण्टे में एक बार भोजन पानी ग्रहण करते हैं फिर भी हमारे शरीर मे इतनी ऊर्जा व्यतित रहती है।प्रत्येक व्यक्ति में इंसानियत होनी चाहिए अगर कोई व्यक्ति या जीव की कहराने की आवाज आई तो नींद को भी त्याग कर जो व्यक्ति उन्हें देखने उनकी समस्या को हल करने पहुचेगा वही व्यक्ति में इंसानियत होती है। राम भगवान 14 वर्ष के वनवास में एक भी जीव जंतु की हत्या नही की इसे ही अहिंसा कहते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के वंशज हो तो उनके आदर्शों पर चलो । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुद्ध शाकाहारी भोजन कर योग कर लोगो को स्वस्थ रहने की संकेत दे दी है। गीत के माध्यम से समाज और लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया है ।इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन ने पत्रकार व तिल्दा नेवरा छः ग प्रेसक्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू के सम्मान के लिए सुदेश जैन को आमंत्रित किया इसीतरह अविनाश वाधवा सचिव व शेखर यदु उपाध्यक्ष व सौरभ सिंह का सम्मान किया गया।इस मौके पर जैन समाज के सौरभ जैन ,विक्की जैन, गोलू जैन, मोनू ड्रेसेस वाले, पतंजलि वाले, नूतन जनरल वाले सहित समाज की महिला पुरुष युवा वर्ग उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन ,अशोक जैन,राकेश जैन ,मंगल जैन,नरेंद्र जैन, दिनेश जैन, अनिल जैन, नवीन जैन,सुदेश जैन,प्रफुल जैन, राजेश जैन, सुरेंद्र जैन,टिंकू जैन,नितेश जैन,सौरभ जैन ,गौरव जैन,मोनू जैन,श्रीकांत जैन ,सूचित जैन,बंटी जैन,अभिषेक जैन,राजा जैन,विवेक जैन, निलय जैन, राहुल जैन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *