प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ : चूहे का पीछा करते हुए आ रहे सांप ने डेढ़ साल के मासूम को डसा

भिलाई । अंजोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलौदी में एक डेढ़ साल के बच्चे को सांप ने डस लिया। शुक्रवार की शाम को बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान एक चूहे का पीछा करते हुए सांप वहां से गुजरा। सामने बच्चे को देखकर सांप ने उसे डस लिया। परिवार वालों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंंचाया। जहां कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। अंजोरा चौकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुुरू की है।

पुलिस ने बताया कि पारधी पारा ग्राम गनियारी भिलाई-3 निवासी लक्ष्मीनारायण पटेल के डेढ़ वर्षीय बेटे निलेश पटेल को शुुक्रवार की शाम को सांप ने डस लिया। बच्चे की मां हितेश्वरी पटेल उसे साथ में लेकर तीज मनाने के लिए ग्राम सिलौदी स्थित अपने मायके आई हुई थी। परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे।

इसी दौरान शाम को करीब चार बजे सांप ने बच्चे को डस लिया। परिवार वालों ने देखा कि बाहर से एक चूहा भागते हुए बच्चे के बगल से गुजरा। उसके पीछे-पीछे आ रहे सांप ने बच्चे को सामने देखा तो उसने बच्चे के बाएं जांघ में डस लिया। परिवार वालों ने सांप को काटते देखा तो वे बच्चे को तुुरंत लेकर अस्पताल गए। लेकिन, बच्चे की जान नहीं बच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *