खरोरा। आज दिनांक 2 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – कनकी, जिला रायपुर, में अंधत्व नियंत्रण समिति रायपुर के तत्वाधान में चलने वाली नेत्रदान पखवाड़े 25 अगस्त से 8 सितंबर तक , के तारतम्य में विद्यालय में आज नेत्रदान पखवाड़े एवं जागरूकता अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं, 3 सीजी एयर एनसीसी कैडेट तथा स्काउट-गाइड, रोवर रेंजर उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में नेत्रदान क्या है? नेत्रदान क्यों करना चाहिए? तथा नेत्रदान करने के लिए क्या परिस्थितियां हो सकती है? इसके संबंध में जानकारी देने के लिए सीएचसी तिल्दा से श्री प्रवीण शर्मा नेत्र सहायक अधिकारी एवं सीएचसी खरोरा से श्री अशोक कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा विद्यालय में नेत्रदान संबंधी जानकारी प्रदान किए तथा नेत्रदान के लिए प्रेरित भी किए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक कुमार कोसले (व्याख्याता ) द्वारा छात्र छात्राओं के बीच में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. सीमा देवांगन, कक्षा बारहवीं, द्वितीय स्थान कु. सोनिया ,कक्षा बारहवीं और तृतीय स्थान कु. अंजलि जयसवाल , कक्षा ग्यारहवीं , सभी प्रतिभागी को अंधत्व निवारण समिति रायपुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय विद्यालय से वरिष्ठ व्याख्याता एलएल पटेल ने अपने वक्तव्य में *नेत्रदान है सबसे बड़ा दान*, जिससे आती है जरूरतमंद के मुख में मुस्कान। आँखों का दान करके, जिससे आप बहुत से लोगों के अन्धविश्वास को तोड़कर उन्हें दूसरे लोगों की सहायता के लिए पुण्य का काम करवा सकते हो। इस कार्यक्रम में विद्यालय से समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।