देश दुनिया वॉच

प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा आज से, कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की रखेंगे आधारशिला

Share this

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रथम स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ को दो सितंबर को भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने के दौरान इसके (नौसेना के) एक नए ‘‘निशान’’ का अनावरण करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में एक समारोह के दौरान आईएनएस विक्रांत को नौसेना में शामिल करेंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘वह औपनिवेशक अतीत को पीछे छोड़ते हुए नौसेना के नये निशान (इनसाइन) का भी अनावरण करेंगे। ’’ बयान में कहा गया है, ‘‘नया निशान समृद्ध भारतीय समुद्री धरोहर के उपयुक्त होगा।’’

नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे ने 25 अगस्त को कहा था कि आईएनएस विक्रांत हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने में योगदान देगा। करीब 20,000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पोत को कोच्चि में एक समारोह के दौरान नौसेना में शामिल किया जाएगा। बयान में कहा गया है, ‘‘दो सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में प्रथम स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को नौसेना में शामिल करेंगे।’’

भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, दो अक्टूबर 1934 को नौसेना का नया नामकरण ‘रॉयल इंडियन नेवी’ के रूप में किया गया था जिसका मुख्यालय बंबई (मौजूदा मुंबई) में बनाया गया था। आजादी के बाद देश का विभाजन होने पर रॉयल इंडियन नेवी को रॉयल इंडियन नेवी और रॉयल पाकिस्तान नेवी के रूप में विभाजित कर दिया गया। भारत के 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र घोषित होने पर ‘रॉयल’ शब्द को हटा दिया गया और इसकी जगह ‘इंडियन नेवी’ (भारतीय नौसेना) शब्दावली अपनाई गई।

नौसेना का मौजूदा डिजाइन एक सफेद ध्वज है जिस पर क्षैतिज और लंबवत रूप में लाल रंग की दो पट्टियां हैं। साथ ही, भारत का राष्ट्रीय चिह्न (अशोक स्तंभ) दोनों पट्टियों के मिलन बिंदु पर अंकित है। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री विशेष रूप से सामरिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के प्रबल समर्थक हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री प्रथम स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को नौसेना में शामिल करेंगे जो रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा।’’

पोत का डिजाइन भारतीय नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है तथा इसका निर्माण पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की शिपयार्ड कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है। बयान में कहा गया है कि विक्रांत अत्याधुनिक स्वचालित विशेषताओं से लैस है और वह भारत के सामुद्रिक इतिहास में अब तक का सबसे विशाल पोत है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *