देश दुनिया वॉच

जल्द ही निपटा ले अपना काम, सितम्बर महीने में पूरे 2 हप्ते बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

Share this

नई दिल्ली : 2 दिन बाद सितंबर माह की शुरुआत होने वाली है. और इस महीने छुट्टियों की लम्बी लिस्ट भी तैयार है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर सितंबर में भी 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

अगले महीने यानी सितंबर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से लेकर नवरात्र पर्व होने के कारण बैंकों में छुट्टियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार का अवकाश जोड़ लें तो पूरे महीने में कुल 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. ऐसे में अगर आपको बैंक सम्बन्धी किसी जरूरी काम से अगले महीने बैंक जाना है, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक कर लें.

बैंक बंद के तारीख व कारण
1 स‍ितंबर गणेश चतुर्थी-दूसरा दिन (पणजी)
6 स‍ितंबर कर्मा पूजा (रांची-झारखंड)
7-8 स‍ितंबर ओणम (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
9 स‍ितंबर इंद्रजाता (गंगटोक)
10 स‍ितंबर श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची) (दूसरा शनिवार)
21 स‍ितंबर श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
26 स‍ितंबर नवरात्र‍ि स्‍थापना (जयपुर-इंफाल)
सितंबर में पड़ने वालीं साप्ताहिक छुट्टियां

बैंक बंद के तारीख व कारण

4 स‍ितंबर रव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 स‍ितंबर रव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 स‍ितंबर रव‍िवार अवकाश
24 स‍ितंबर चौथा शन‍िवार
25 स‍ितंबर रव‍िवार (साप्ताहिक अवकाश)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *