रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित किया है। उन्होंने तीजा पोला पर घर आने का निमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में एनआईए कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं। कल ही छत्तीसगढ़ में हम सब तीज-पोला का त्यौहार मनाने जा रहे हैं। मैंने गृहमंत्री को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति का अनुभव करने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित किया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे और शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। सीएम भूपेश ने गुरुवार की शाम अमित शाह से फोन पर बात कर बताया कि छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोक संस्कृति का रंग सभी त्योहारों में देखने को मिलता है। आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ के निवासी अपनी मिट्टी से जुड़े त्योहार बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं।