रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश का जन्मदिन कल: मुख्यमंत्री निवास में 11 से 1 बजे के मध्य ओपन हाउस

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनता की माँग पर कल मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाईन, रायपुर में कल प्रातः 11 से अपरांह 1 बजे के मध्य ओपन हाउस होगा।

उपरोक्त समयावधि में मुख्यमंत्री से भेंट हेतु पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं होगी। बिना किसी अनुमति सीएम को बधाई देने कोई भी जा सकता है।सीएम के जन्मदिन पर कल भूपेश बघेल का व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। राजधानी रायपुर में कल बड़ी संख्या में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं का जुटान होगा। रायपुर को तीन दिन पहले से सीएम के जन्मदिन के पोस्टर और बैनरों से पाट दिया गया है। मुख्यमंत्री निवास में आज रात से ही जलसा चालू हो जायेगा। मुख्यमंत्री कल सुबह मंदिर जाएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *