रायपुर वॉच

सेवानृवित शिक्षक बसंत तिवारी का निधन, महादेव घाट में होगा अंतिम संस्कार

Share this

* शोक समाचार

(रायपुर ब्यूरो ) | स्वत्रंता संग्राम सेनानी स्व लालमणि तिवारी के ज्येष्ठ पुत्र सेवानृवित शिक्षक ओम सोसाइटी सुंदर नगर निवासी 79 वर्षीय बसंत तिवारी (चचेड़ी वाले) का शनिवार रात 10:00 बजे हृदयाघात से MMI असपताल में आकस्मिक निधन हो गया | उनकी अंतिम यात्रा आज रविवार सुबह 10:30 बजे निज निवास ओम सोसायटी सुंदर नगर से महादेव घाट के लिए निकली जायेगी | वे प्रणव तिवारी, प्रज्ञा शर्मा, प्रतिभा शर्मा के पिता थे | वे अपने पीछे बेटा बेटी नाती पोतों से भरा परिवार छोड़ गए |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *