Thursday, July 4, 2024
Latest:
प्रांतीय वॉच

चाँदो रेंज में मुस्तेद रेंजर अमूल रत्न राय ने जंगलों की अवैध कटाई कर रहे आरोपी को पकड़ भेजा जेल

Share this

वन भूमि पट्टा एवं जमीन के लालच में ग्रामीण कर रहे थे हरे भरे पेड़ की कटाई

अफताब आलम

बलरामपुर/ आपको बता दे कि बलरामपुर वन मण्डल के वन परिक्षेत्र चाँदो रेंज में मुस्तेद वन परिक्षेत्रा अधिकारी अमूल रत्न राय ने करचा बिट पब्लिक फारेस्ट में लगाये गए प्लान्टेश के अंदर अवैध रूप से जमीन के लालच एवं वन भूमि पट्टा के चक्कर मे हरे भरे पेड़ो की आरोपियों के द्वारा रात्री में कटाई की जा रही थी, जिसकी सूचना पर रेंजर राय ने तत्काल स्टाफ के साथ मौके पर पहुच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है |
करचा बिट में सागौन,पिलप,निम,के हरे भरे पेड़ो की कटाई पाँच आरोपियों के द्वारा की गई थी, कटाई में शामिल सिधन पिता रुबेन, मुकुंद पिता पौलुस ,पितरूस पिता फिलाल्टूस सभी निवासी करचा तथा फरार आरोपी में अमलेश पिता रुबेन, तेरस पिता पौलुस है |
पकड़े गए तीन आरोपी को वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है, जहाँ से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया, शेष दो आरोपी फरार है जिनकी तलास की जा रही है |
आरोपियों को पकड़ने एवं जंगलों की कटाई पर रोक लगाने रेंजर अमूल रतन राय के साथ अजीत,सुनीता,लाल मति,रामप्रसाद,सुरेश सरदार मौजूद थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *