रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने मुलाकात की और रायपुर में होने वाले महापौर सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि आगामी 27-28 अगस्त को दो दिवसीय महापौर सम्मेलन का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें देश भर के महापौर शामिल होंगे।
राज्यपाल उइके को महापौर सम्मेलन में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित
