देश दुनिया वॉच

युवाओं से की जा रही अधिक शराब पीने की अपील…जानिए क्या है पूरा मामला?

Share this

शराब को बुरी चीज कहा जाता है। इसकी लत छुड़ाने के लिए लोग हर तरह के तरीके आजमाते है। वहीं दूसरी तरफ जापान में अधिक शराब पीने की अपील की जा रही है। दरअसल जापान सरकार ने अपने नागरिकों को शराब पिलाने के लिए बिजनेस आइडिया मांगा है। यहां के युवा अपने बुजुर्गों के मुकाबले कम शराब पीते हैं। जिसके चलते शराब से मिलने वाला टैक्स कम हो गया है।

जापान में वर्तमान पीढ़ी अपने माता-पिता, बुजुर्ग या पूर्वजों के मुकाबले कम शराब पी रहे हैं। इससे शराब से मिलने वाला टैक्स घट गया है। राजस्व में कमी को लेकर जापान सरकार की चिंता बढ़ गई है। जिसे लेकर सरकार ने नेशनल कंपटीशन के जरिए यहां के नागरिकों को शराब पिलाने के लिए बिजनेस आइडिया मांगा है।

सरकार का मानना है कि युवा पीढ़ी के अधिक शराब पीने से जापान की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। कंपटीशन में प्रतिभागियों को अधिक शराब खपत, आकर्षक ब्रांडिंग और उद्योगों को बढ़ावा देने का मुख्य आइडिया देना होगा।

वहीं जापानी मीडिया के मुताबिक, स्वास्थ्य बिगाड़ने वाली शराब पीने की आदत के बारे में कुछ आलोचनाओं के साथ मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हैं। कुछ लोगों ने अपने विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। इच्छुक युवा वर्ग सितंबर अंत तक इसमे पार्टिसिपेट कर सकता है। नवंबर में अंतिम प्रस्ताव पेश किये जाने से पहले विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी। इसके बाद अधिक शराब खपत की योजना को विकसित किया जाएगा।

बता दें कि युवा पीढ़ी को अधिक शराब पिलाने वाले अभियान के लिए एक वेबसाइट भी है। जिसका कहना है कि जापान का शराब बाजार सिकुड़ रहा है। टैक्स एजेंसी के हालिया आंकड़े बताते हैं कि लोग 1995 की तुलना में 2020 में कम शराब पी रहे थे। शराब की अनुमानित खपत एक चौथाई कम हो गई है। शराब टैक्स 1980 में कुल राजस्व का 5 फीसदी एकत्रित हुआ। जबकि 2020 में यह आंकड़ा केवल 1.7 प्रतिशत रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *