धीरज माकन
किरंदुल: लौहनगरी किरंदुल में संतान की सुख समृद्धी की कामना का पर्व कमरछठ श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया अपने पुत्रों की सुरक्षा और खुशहाली के लिए सैकड़ों माताओं ने बुधवार को कमरछठ का व्रत रखा और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की इस वर्ष यह पर्व बुधवार के दिन श्रद्धा पूर्वक मनाया गया व्रत रखने वाली महिलाओं ने ऐसी जगह में उपजे फूल फल अनाज भाजियों का सेवन किया जंहा हाल नही चलता है पर्व मनाने श्री राघव मंदिर,डबल स्टोरी,टाइप थ्री,भट्टीपारा,मलप्पा कैम्प आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में माताएँ एकत्रित हुई और पूजा अर्चना की।महिलाओं ने पूजा के लिए बनाये गए सगरी (तालाब कुंड) की परिक्रमा की और गीत गाये।पूजा में पसहर चावल व छै प्रकार की भाजी का भोग लगाया गया और भोग लगे प्रसाद को खाकर महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा।कमरछठ त्योहार की वजह से पुरे दिन किरंदुल नगर में धार्मिक माहौल बना रहा।
किरंदुल में संतान की खुशहाली के लिए माताओ ने रखा व्रत
