प्रांतीय वॉच

कांग्रेस ने दिलो को जोड़ने का काम किया है – ताम्रध्वज साहू

Share this

कल आज़ाद मार्केट रिसाली में होगा इस पदयात्रा का समापन

तापस सन्याल
उतई। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस का गौरव पद यात्रा का दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के ग्राम करगाडीह से आरम्भ हुआ जो बोरिगारका,बोरीडीह,पुरई की गलियों से होते हुए उमरपोटी पहुँचा।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पद यात्रा में शामिल हुए।इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में देश के सभी वर्गों का योगदान है।जिसमे लोगों ने कांग्रेस के साथ जुड़ कर संगठित व बड़ा लगाई लड़ा गया।यह आजादी भगत सिंह सरदार,चंद्रशेखर आजाद,राज गुरु,बटुकेश्वर दत्त,खुदीराम बोस ,उधम सिंह व सुभाष चंद्र बोस जैसे हजारों क्रांतिकारियों के बलिदान फलस्वरूप प्राप्त हुआ है।देश आजाद हुआ देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बने,उस समय देश में एक सुई बनाने के लिये भी पैसे नही थे।इस विषम परिस्थितयो में बड़े उद्योगों की स्थापना किया।बड़े बांध बनाये तथा देश को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिये पंच वर्षीय योजना बनाई।शिक्षा के लिये बड़े महाविद्यालय व स्कुल खोले गए।गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में देश के बड़े रजवाड़ो का एकीकृत कर अखंड भारत का निर्माण किया गया तथा देश के कानून मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में देश के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया गया जिसका आरम्भ ही हम भारत के लोग से शुरू होता है।कांग्रेस ने दिलो को जोड़ने का काम किया है।भारत ऋषियों का देश है हमारे ऋषियों ने वशुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है जिसे हम अंगीकार करते हुए मिलजुलकर रहना तथा देश के विकास में योगदान देना है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह को भी याद करते हुए कहा कि आजादी लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लोगो का भी विशेष योगदान है जिसमे शहीद वीरनारायण सिंह,गुण्डाधुर जैसे लोगो ने अपनी प्राणों की आहुति दिया है।सन 1920 व 1935 में गांधी जी के छत्तीसगढ़ दौरा के बाद छत्तीसगढ़ के गाव गाव से लोग जुड़ने लगे।इसीलिये हम लोग इस पद यात्रा के दौरान जिस गाव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहते है उनसे व उनके परिवार के लोगो से मिलकर उनके योगदान को यादकर गौरान्वित होते है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेंद साहू के नेतृत्व में आरम्भ किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख,जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्राकर,जनपद उपाध्यक्ष झामित गायकवाड़,रिसाली महापौर शशि सिन्हा, कृषि सभापति राकेश हिरवानी,करगाडीह सरपंच घनश्याम गजपाल,बोरिगारका सरपंच गुंजेश्वरी साहू,पुरई सरपंच उमारिगरी,उमरपोटी सरपंच टिकेंद्र ठाकूर
सभापति केशव बंछोर किसान जिला अध्यक्ष पुकेश चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि पिलेश्वर साहू, समस्त पार्षद गण रिसाली ,अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी,बहादुर नेताम,प्रहलाद वर्मा एवं पार्षद गण ,प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन, सदस्य मंडी बोर्ड तारकेश्वर चन्द्राकर, जनपद पंचायत लेखन साहू , दीपिका चन्द्राकर, राकेश हिरवानी,रूपेश देशमुख, डोमन भारती , ज्ञानेश्वर मिश्रा,नोहर साहू, हरेन्द्र देव ,मनीष चन्द्राकर,प्रदीप चन्द्राकर , भरत चन्द्राकर, तोषण साहू ,समस्त सभापति गण एवं जनपद सदस्य सरपँच ग्राम गीता बैकुंट महानद, सरपँच चिरपोटी पोषण साहू,सरपँच मंचादुर दिलीप साहू, सरपँच घुघसीडीह गोवर्धन बारले,खोपली ,रूपेंद्र साहू,संतोष सोनवानी,मनीष सोनवानी,टीकम यादव,मनोज बघेल,कामेश्वर साहू,घनश्याम साहू,भेखचन्द साहू,धनेश्वरी साहू,रामेश्वरी साहू
एवं पंच गण, पदयात्रा के समस्त प्रभारी गण ,राजीव युवा मितान क्लब समस्त सदस्य ,गौठान अध्यक्ष गण ,सदस्य संग़ठन के सभी प्रकोष्ट ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग,किसान कांग्रेस, एन एस यू आई, सहित साथ ही इस पदयात्रा में जिला ,ब्लॉक पदाधिकारी, मोर्चा संघठन प्रकोष्ट विभाग , बुथ प्रभारी,जॉन प्रभारी ,सेक्टर प्रभारी , सहित कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी संख्या शामिल हुये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *