देश दुनिया वॉच

रक्षाबंधन पर जरूर खरीदें सोना, कीमत सुनकर झूम उठे लोग, एक तौला गोल्ड की इतने हजार रुपये सस्ते में करें खरीदारी

नई दिल्लीः अगस्त का महीना त्योहारों का माना जाता है, जिसमें सर्राफा बाजारों में भी ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखने को मिलती है। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ग्राहकों में सोना-चांदी की खरीदारी को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं, जिसके बाद भईया उपहार में सोने के गिफ्ट भी देते हैं।

दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो आराम से 5,000 रुपये तक की बचत आराम से कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सोना भाव जरूर जान लें। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। सोमवार तक भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,870 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 47,550 रुपये दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *