प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहतर नितियों से CG में बेरोजगारी दर में कमी आई है : मुकेश साहू

गोपाल साहू
. भाटापारा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा का रोजगार और बेरोजगारी भत्ता आंदोलन को एल्डरमैन व ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री मुकेश साहू ने ढकोसला करार दिया है. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस आंदोलन पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 साल के रमन राज में केवल बेरोजगारों को छलने का काम किया है.
साहू ने कहा कि इनके हाथ में लगातार 15 साल तक सत्ता रही बेरोजगार भाई-बहनों के लिए कुछ करने का हाथ में अवसर था, उस समय बेरोजगारों की याद नहीं आई. इनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का प्रतिशत उच्च शिखर पर पहुंच गया था. आज जब सत्ता हाथ से निकल गई है, तब बेरोजगारों की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 साल के राज में कितने बेरोजगार को रोजगार दिए और कितने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता यह स्पष्ट करनी चाहिए. सच्चाई तो यह है भारतीय जनता पार्टी को न बेरोजगारों से लेना-देना है और न ही बेरोजगारी भत्ता से. धरना प्रदर्शन के नाम पर केवल दिखावा कर रहे हैं.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *