प्रांतीय वॉच

भाजपा नेता नंदकुमार साय ने प्रेसवार्ता में भूपेश सरकार की नाकामियों को गिनाया

Share this

 

राजीव कुमार गुप्ता, छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो

कोण्डागांव। भाजपा के वरिष्ट नेता अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय ने रविवार को कोण्डागांव दौरे के दौरान पत्रकार वार्ता में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते और नाकामियों को गिनाते हुए कहा यह सरकार पूरी तरह से हर क्षेत्र में विफल रही है। नंदकुमार साय ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया जो अब तक पूरा नहीं हुआ, हांथ में गंगाजल लेकर कसम खाया की सरकार बनते ही पूर्णरुप से शराब बंदी होगी जबकि सरकार खुद ऑनलाइन डिलिवरी के माध्यम से शराब बिक्री कर रही है, किसानों का धान पूर्णरूप से खरीदा नही जा रहा है, सरकार बरदाना उपलब्ध नहीं करा पा रही है, किसानों को हर तरह से छला जा रहा है। कोण्डागांव के किसानों को मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगवाने के नाम पर सहभागिता के रूप में राशि ली गई थी जो लगभग 4 साल हो गए है अभी तक सरकार ने प्लांट लगाने की शुरुआत भी नही की है जिससे जिले के समस्त किसान हताश है।

साय ने आगे कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार को रहा है, केशकाल के ओडारगांव में प्रेम प्रसंग रहे आदिवासी लड़के लड़की को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है इस घटना में सरकार ने किसी भी प्रकार की पीड़ित महिला पुरुष को ना मिलने की कोशिश की गई ना उनको किसी भी प्रकार का अनुदान दिया गया। इस तरह कई प्रकार से सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है इस विफल सरकार को घेरने के लिए भाजपा के वरिष्ट नेतृत्व के द्वारा कमेटी गठन कर सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे।

इस प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यरूप से भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन, जसकेतु उसेंडी, दयाराम पटेल, जैनेंद्र ठाकुर, दिलावर कपाड़िया, संतोष पात्र, बंटी नाग, महेंद्र पारख, पप्पू जैन, सनिल भंसाली, यतिंद्र सलाम, धनसूदास, संतोष नाग, अविनाश सोरी, देवेंद्र मौर्य एवं अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *