अफताब आलम
बलरामपुर/आपको बता दे कि बलरामपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल ने किसानों की चिंता करते हुए कलेक्टर बलरामपुर को लिखित पत्र जारी करते हुए बलरामपुर जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है |
अपने लिखित पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल ने उल्लेख किया है कि खरीफ की फसल के मौसम में मानसून की स्थिति दयनीय होने के वजह से किसान अल्प वर्षा से प्रभावित हुए हैं, और पूरा जिला सूखे की मार झेल रहा है, किसान के खेत सूखे पड़े हैं,जिले के अधिकांश ग्राम असिंचित क्षेत्र हैं, जो मानसून पर ही कृषि के लिए निर्भर हैं, सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था सभी किसानों को उपलब्ध नहीं है, ऐसे में बलरामपुर जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना जनहित में अति आवश्यक है |साथ ही शासन की गाइडलाइन के अनुसार फसल की क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा भी देने की मांग भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने की है |