देश दुनिया वॉच

लड़के को सरकारी अधिकारी बताकर करवाई शादी…निकला बेरोजगार, प्रताड़ना के बाद महिला ने दर्ज कराया केस

Share this

उत्तर प्रदेश। बांदा में एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुरालवालों ने अपने बेटे को सरकारी अधिकारी बताकर लड़की पक्ष को धोखे में रखा और शादी करवा दी। लड़केवालों ने शादी में 25 लाख रुपये का दहेज भी ले लिया लेकिन शादी के बाद महिला को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। और फिर 10 लाख रुपये की डिमांड की जाने लगी। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया गया कि उसकी शादी 2017 में हिंदू रीति-रिवाज से मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई थी। शादी से पहले महिला के पति को एफसीआई डिपार्टमेंट में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत बताया गया था। इसके अलावा ससुर ने उस कार्यलय का आईडी कार्ड भी दिखाया था। रिश्ता तय होने के बाद महिला के पिता ने 10 लाख रुपये नगद, 20 तोले के जेवरात और एक i20 कार समेत अन्य गृहस्थी का सामान दहेज में दिया था।

इसके बाद जब महिला ससुराल पहुंची तो उसको पता चला कि पति किसी पद पर कार्यरत नहीं है। यह सब पति और ससुर ने कूटरचित ID कार्ड तैयार कर धोखाधड़ी करते हुए शादी की है। जिस पर महिला ने अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजन अपने रिश्तेदारों को लेकर वहां पहुचे तो पति और ससुर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और कहा कि लड़की को खुशहाल देखना चाहते हो तो 10 लाख रुपये और दहेज के रूप में और दो। जिस पर महिला के परिजनों ने मना कर दिया और कहा कि 25 लाख रुपये पहले ही शादी पर खर्च कर चुके हैं। कई बार समझाने पर कुछ दिन के लिए मान गए और महिला जब दोबारा ससुराल गई तो फिर 10 लाख की मांग करने लगे।

महिला के विरोध करने पर मारपीट और प्रताड़ित करने लगे। पति रोजाना शराब के नशे में बुरी तरह मारपीट करने लगा। पिटाई से पीड़िता बेहोश हो जाती थी। दहेज न देने पर मार डालने और दूसरी शादी करने की धमकी देते थे। जिससे परेशान होकर महिला अपनी बेटी के साथ मायके लौट आई और ससुरालवालों के खिलाफ एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया। एसपी अभिनन्दन ने इस मामले में सीओ सिटी को जांच के कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जांच के बाद महिला थाना बांदा में 4 अगस्त को 419, 420, 498A सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *