प्रांतीय वॉच

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया माओवादी कैंप…

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार शाम को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बरसते पानी में जंगल में घुसे जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जान बचाकर भाग निकले। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों का एक कैंप भी ध्वस्त किया है। वहीं पर भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है। एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। फिर जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से जान बचाकर भाग निकले। फायरिंग रुकने के बाद जवानों ने सर्चिंग शुरू की तो जंगल में नक्सलियों का कैंप मिला।

सर्चिंग के दौरान कैंप से भारी मात्रा में किताबें, दवाइयां, नक्सली वर्दी, बर्तन, खाने का सामान सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल रात तक जवानों की जंगल में तलाशी जारी थी।

तलाशी के दौरान कैंप से भारी मात्रा में किताबें, दवाइयां, नक्सली वर्दी, बर्तन, खाने का सामान सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल रात तक जवानों की सर्चिंग जंगल में जारी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *