देश दुनिया वॉच

हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, जानिए क्या है योग्यता और कहां करें अप्लाई

Share this

राजस्थान हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त दोपहर एक बजे से शुरू होगी वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 22 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-2 के पद शामिल हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

पदों का विवरण

जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (राजस्थान हाईकोर्ट) – 320 वैकेंसी
क्लर्क ग्रेड II (राजस्थान स्टेट जुडिशियल एकेडमी) – 04
जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी) – 18
क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी – 1985
क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) टीएसपी – 69
जूनियर असिस्टेंट नॉन टीएसपी (जिला लीगल सर्विसेज) – 343
जूनियर असिस्टेंट (जिला लीगल सर्विस ) टीएसपी – 17

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से किसी विषय में बैचलर डिग्री। कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी भी हो।

आयु सीमा

न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल। अधिकतम आयुसीमा में राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 550 रुपये, नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये, एससी व एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *