प्रांतीय वॉच

15 साल से फरार नक्सली अब हुआ गिरफ्तार, 8 अपराधों में रह चुका है शामिल

Share this

नारायणपुर। एसपी सदानंद कुमार एवं पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के निर्देशानुसार नारायणपुर पुलिस ने 8 नक्सल अपराधों में शामिल रहे करेलघाटी दलम के सक्रिय नक्सली सदस्य सुदराम सलाम को उसके गृहग्राम करमरी से गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार ने उप निरीक्षक मुकेश्वर ध्रुव के नेतृत्व में डीआरजी पार्टी निकाली थी। सक्रिय नक्सली सुदराम सलाम विगत 20 वर्षों से करेलघाटी दलम में सक्रिय रहकर पुलिस, सुरक्षा बलों के जानमाल और शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुचाने के लिए आईईडी लगाने का कार्य करता था। नक्सली सदस्य सुदराम सलाम के खिलाफ थाना नारायणपुर में 8 अपराधों में एफआईआर पंजीबद्ध है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है।

थाना नारायणपुर के इन 08 नक्सल अपराधों में शामिल था सुदराम सलाम (01) अपराध क्रमांक 32/2008 धारा 341 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (02) अपराध क्रमांक 33/2008 धारा 427 आईपीसी, 3,4 लोक क्षति निवारण अधिनियम (03) अपराध क्रमांक 40/2008 धारा 302, 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (04) अपराध क्रमांक 44/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (05) अपराध क्रमांक 55/2008 धारा 341, 307, 395 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट (06) अपराध क्रमांक 66/2008 धारा 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (07) अपराध क्रमांक 70/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं (08) अपराध क्रमांक 73/2008 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *