बालोद। जिले के गुंडरदेही विकासखंड के सरेखा गांव से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की मौत के बाद सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत को डॉक्टर ने संदेहास्पद बताया है. इसके साथ ही बच्चे का पिता भी पीलिया से पीड़ित है, जिन्हें राजनांदगांव रेफर किया गया है.जानकारी के अनुसार, सरेखा गांव निवासी 14 वर्षीय कक्षा 9वीं में अध्ययनरत आर्यन बुखार से ग्रसित था. दो दिन बाद भी हालत में सुधार होते देख अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बेटे की मौत की खबर सुनकर मां नीरा बाई (38 वर्ष) सदमे में आ गई. उसने भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं लड़के का पिता पीलिया से पीड़ित बताया जा रहा है, जिन्हें गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया है. पहले बेटे और उसके बाद मां की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
लड़के की बुखार से हुई मौत को संदेहास्पद बताया जा रहा है. गुंडरदेही विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेणुका प्रसन्नो ने बताया कि बच्चे के मुंह से झाग निकला था. पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों से उसकी मौत हुई है.