रायपुर वॉच

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में CM बघेल ध्वजारोहण कर परेड की लेंगे सलामी

Share this

रायपुर. प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक मनाया जाएगा. सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे से किया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद जनता को संबोधित करेंगे. इस संबंध में राज्य शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक अलंकरण समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण भी किया जाएगा. समारोह स्थल पर रंगीन गुब्बारे उड़ाये जाएंगे. जिला मुख्यालय स्तर पर मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. जनपद पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों व राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए. उक्त पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे.

देखें आदेश काॅपी –

[pdf-embedder url=”https://dainikchhattisgarhwatch.com/wp-content/uploads/2022/08/15-अगस्त-2022-दिशा-निर्देश.pdf”]

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *